भारत ने परखी परमाणु मिसाइल की ताकत!

भारत ने परखी परमाणु मिसाइल की ताकत!

भारत की परमाणु मिसाइलों में से एक K-15 सागरिका मिसाइल का हाल ही में सफल परीक्षण किया गया.यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. पनडुब्बी से दागी जाने वाली इस मिसाइल की रेंज 750-1500 किलोमीटर है.

भारतीय सेना के पास इसके दो वैरिएंट्स मौजूद हैं. पहली जमीन से दागी जाने वाली मिसाइल. दूसरी पनडुब्बी से दागी जाती है. इसे डीआरडीओ ने डिजाइन किया है. जबकि भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने इसे बनाया है.

इसकी गति इसे बेहद मारक बनाती है.DRDO ने हाल ही मे पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली K-15 Sagarika परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. परीक्षण में मिसाइल ने सफलतापूर्वक टारगेट को हिट किया. टेस्टिंग ओडिशा के समुद्री तट के पास स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया था .यह 9260 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दुश्मन की ओर बढ़ती है .

admin