#/Article “माँ-बाप”..ज़रा सोंचियेगा ज़रूर…..

    कितना अच्छा लगता है अपने माँ-बाप का बचपन देखने में , अरे….मेरा मतलब है उनका बुढ़ापा देखने में !

    क्यों उन्होंने हमारा बचपन देखा है तो हमारा भी हक़ है कि हम उन्हें बच्चा बनते देखें ! हमने अपने बचपन में उनसे बड़े ही अजीबोगरीब सवाल किए हैं और उन्होंने ज्ञानी बाबा की तरह हमें उन प्रश्नों के उत्तर दिए हैं !
    अगर हमारे परमेश्वर की कृपा दृष्टि रही तो अब हम उन्हें बतायेंगे कि हम भी ज्ञानी बाबा बनकर आपको नई बातें बतायेंगे !

    हम भी बचपन में कौन सा एक बार में उनका पीछा छोड़ते थे , तो क्या हुआ वो भी हमसे कई बार एक ही बात पूछें तो ?!

    अगर वो शारीरिक रूप से अक्षम हो चुके हैं तो क्या हुआ ? हमारा ये शरीर आपने रोपा , पूरे मन से इसकी देखभाल की , रातों को जाग कर हमें सुलाया ,
    तो क्या ये छोटी बात हम कह सकते हैं कि हम कैसे करें ?
    नहीं बिल्कुल नहीं !

    जिस तरह उन्होंने हमारा ख़्याल रखा , हम तो पूरी कोशिश करेंगे कि हम उससे अधिक उनके लिए कर पाएें !

    क्योंकि हमें तो इस दुनिया में रहने लायक़ आपने बनाया !
    आपने हमें जीवन भी दिया और अपना पूरा जीवन भी !
    हम आपके लिए क्या कर पायेंगे और कितना कर पायेंगे ?!
    आपने अपनी इच्छा से पहले हमारी इच्छाओं का सोंचा ! चाहते तो हमें घर पर छोड़ कर ख़ुद अकेले घूम सकते थे , पर नहीं हमारे लिए ही आप मेलों में , दुकानों में घूमें , क्या हुआ जो हम आपके लिए कुछ समय निकाल कर आपको सुनते हैं , आपके साथ रहते हैं , क्या हुआ अगर हमारी कोई ट्रिप आपके लिए हमें छोड़नी पड़ी !

    दुनियाँ तो यहीं रहेगी पर जब आप नहीं होंगे तो कुछ भी करके आपको वापस नहीं पा सकते ! आपके लिए चाह कर भी फ़िर कुछ नहीं कर सकते !
    कितने ख़ुशनसीब होते हैं वो लोग जो अपने माँ-बाप को बच्चा बनते देखते हैं !

    रेशमा ख़ातून!!

    स्पष्टीकरण:
    https://mithilanchalnews.in पर प्रकाशित कुछ समाचार विभिन्न समाचार स्रोतों की RSS फ़ीड से स्वचालित रूप से लिए जाते हैं। यह सामग्री संबंधित मूल स्रोत की है और इसकी सत्यता, अद्यतन स्थिति या मौलिकता के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।

    यदि किसी स्रोत या प्रकाशक को कोई आपत्ति हो, तो कृपया हमसे संपर्क करें। हम शीघ्र उचित कार्रवाई करेंगे।

    Mithilanchal News टीम

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *