भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट आज बीसीसीआई ने रोक दिया है, मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप लगाए हैं.
बीसीसीआई ने आज जिन 27 अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची जारी की उसमें शमी का नाम शामिल नहीं है, बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि शमी का इस कांटेक्ट में नहीं होने का मुख्य कारण उनकी पत्नी हसीना लगाए गए आरोप है.
अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपों को देखते हुए शमी के नाम पर रोक लगा दी गई है .शमी की पत्नी हसीना जहां ने सोशल मीडिया पोस्ट में शमी पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार का आरोप लगाया है.
लेकिन तेज गेंदबाज ने इन दोनों आरोपों को झूठा करार दिया है. हसीना जहां ने अभी तक मोहम्मद शमी से तलाक की मांग नहीं की है. शमी ने भारत की तरफ से 30 टेस्ट मैचों में 110 विकेट लिए हैं .शमी ने भारत की तरफ से 30 टेस्ट मैच 50 वनडे और टी-20 मैच में हिस्सा लिया है.
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.