muzaffarpur:4 घंटे से पीछे पड़ी विजिलेंस ने मीनापुर के जमादार को 10 हजार घूस लेते दबोचा

मुजफ्फरपुर :विजिलेंसटीम ने मीनापुर थाने में तैनात जमादार कृष्णा कुमार सिंह को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते बुधवार की रात आठ बजे रंगेहाथ मीनापुर के धर्मपुर में दबोच लिया। मारपीट के केस में गिरफ्तार नहीं करने मदद करने के लिए जमादार ने 10 हजार रुपये की डिमांड की थी। मीनापुर के प्रमोद सहनी ने पटना में विजिलेंस अधिकारी से जमादार के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछा कर रिश्वत लेते रंगेहाथ जमादार को गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, जिस केस में जमादार कृष्ण कुमार सिंह रिश्वत की मांग कर रहे थे। उस केस का चार्ज 15 दिन पहले ही जमादार को मिला था। मारपीट के साधारण मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने डायरी में मदद करने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत की मांग की। प्रमोद सहनी ने 30 मई को पटना पहुंचकर विजिलेंस अधिकारी से मामले की शिकायत की। दो दिन पहले पटना की टीम ने मीनापुर पहुंच कर मामले की पड़ताल की। बुधवार को रिश्वत देने का मामला तय हुआ। विजिलेंस डीएसपी गोपाल पासवान, डीएसपी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में विजिलेंस की विशेष टीम दोपहर में ही मुजफ्फरपुर पहुंच गई। विजिलेंस टीम ने प्रमोद सहनी से मुलाकात की। प्रमोद सहनी ने शाम चार बजे जब जमादार को कॉल किया तो उसे थाने पर बुलाया गया। थाना पहुंचने पर कॉल करने पर इंस्पेक्टर कार्यालय बुलाया। इंस्पेक्टर कार्यालय के बाद एसकेएमसीएच गेट, फिर एसकेएमसीएच ओवरब्रिज पर प्रमोद सहनी को बुलाया। एसकेएमसीएच ओवरब्रिज पहुंचने पर जब प्रमोद सहनी ने कॉल किया तो ओवरब्रिज के निकट जमादार ने पहुंचने के लिए बोला। रात आठ बजे धर्मपुरा में जमादार को भोज खाने जाना था। रात आठ बजे के करीब धर्मपुर में आने के लिए बोले। धर्मपुर में ही प्रमोद सहनी से 10 हजार रिश्वत लेते जमादार को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। डीएसपी गोपाल पासवान डीएसपी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सर्वजीत कुमार,विनोद कुमार पांडेय,जमादार एस के चतुर्वेदी भीम सिंह शामिल थे।

admin