muzaffarpur:15 अगस्त तक औराई कटरा की 10 पंचायतों को बनाएं ओडीएफ : डीएम

मुजफ्फरपुर | औराई कटरा प्रखंड के पांच-पांच पंचायतों को 15 अगस्त तक खुले में शौच से मुक्त बनाएं। इसके लिए प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी बनाते हुए वार्ड स्तर पर समिति का गठन करें। जिला जल स्वच्छता समिति के अधिकारी इस कार्य में सभी सरकारी कर्मचारियों की मदद लेकर निर्धारित तिथि तक लक्ष्य को पूरा करने की पहल करें। यह आदेश गुरुवार को डीएम धर्मेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय में खुले में शौच से मुक्त करने के लिए योजना की समीक्षा के दौरान दिया। 12 जून को बैठक करने एवं 13 से 17 जून तक गांवों में सर्वेक्षण के बाद बेस लाइन सर्वे करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कई बीडीओ द्वारा ओडीएफ कार्यों में उत्साह नहीं दिखाए जाने पर चिंता जताई। प्रखंड स्तर की समिति में सीओ, सीडीपीओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, प्रोग्राम अधिकारी को शामिल करने का निर्णय लिया गया। जिला स्तर पर इसके लिए नियंत्रण कक्ष बनाने के साथ ही आवश्यकता के अनुसार सामग्री, राज मिस्त्री एवं मजदूरों का आंकलन करने एवं सूची बनाने का भी निदेश दिया। बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, एसडीओ पश्चिम रंजीता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

admin