मुजफ्फरपुर:चक्करचौक पर दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ नगर विकास आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने किया। कहा कि केंद्र के माध्यम से युवाओं में स्किल डेवलेपमेंट होगा। इससे युवा अपना रोजगार कर सकेंगे। केंद्र में चार कोर्स चलाया जाएगा। हेयर स्टाइलिस्ट, सिलाई मशीन ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर वेब डेवलपर। इस केंद्र में 15 से 59 वर्ष के शहरी गरीब लाभार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इससे बेरोजगारी दूर होगी, युवा हुनरमंद बनेंगे। रोजगार के लिए उन्हें इधर-उधर नहीं भटकना होगा। मुख्य अतिथि सांसद अजय निषाद, शिवानंद शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार सिन्हा मनीष कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।