मुजफ्फरपुर :राज्यसरकार की स्टेट हाई पावर कमेटी ने राज्य के पांच शहरों के कचरा उठाव योजना को मंजूरी दे दी है। इन निकायों में जल्द ही स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) योजना के तहत ठोस कचरा प्रबंधन की योजना पर काम शुरू किया जाएगा। जिन नगर निकायों की योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, उसमें गया, बेतिया, बोधगया, मुजफ्फरपुर और सीवान शामिल हैं। इस योजना का क्रियान्वयन संबंधित नगर निकायों द्वारा किया जाएगा। पांचों शहरों के लिए 2.61 अरब रुपए की योजना को मंजूर किया गया है। इसमें केंद्र की हिस्सेदारी 91.45 करोड़, राज्य का 30.49 करोड़ है। शेष 1.39 अरब की राशि की व्यवस्था पीपीपी मोड पर की जाएगी। योजना के तहत गया को 22.55 करोड़, बोधगया को 3.14 करोड़, मुजफ्फरपुर को 51.66 करोड़, बेतिया को 30.91 करोड़ और सीवान को 31.06 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी गई है।