मधुबनी|अखिल भारतीयडाक सेवक संघ के तत्वाधान में केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर चले 6 दिनों के अनिश्चितकालीन हड़ताल की समाप्ति के बाद डाककर्मियों ने सेमिनार का आयोजन प्रधान डाकघर मधुबनी के परिसर में मो. हैदर की अध्यक्षता में किया गया। सेमिनार में कामेश्वर कुमार अमर प्रमंडलीय सचिव ने हड़ताल पर विस्तार से प्रकाश डाला।