झंझारपुर|झंझारपुर मेंकन्हौली एनएच 57 पर बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए हैं। उनका इलाज झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक कन्हौली गांव निवासी मो. इसराइल के पुत्र मो. शोएब और मो. मंसूर के पुत्र मो. साहिल बताया गया है। बाइक तेज रफ्तार होने के कारण दुर्घटना हुई।