क्षतिग्रस्तपथों की जल्द होगी मरम्मत

    कमतौल | जदयूनेता विधानपार्षद विजय कुमार मिश्र ने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के निमरौली,नयाटोला इस्लामपुर, अलीमाबाद अहियारी ,अहल्यास्थान, चनुआटोल, महापात्र टोल, अहियारी, कुम्हरौली आदि गांवों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों की सुधि ली। उन्होंने सरकार की ओर से मिलने वाले सभी प्रकार के बाढ़ राहत मुहैया कराने का वचन दिया। साथ ही, प्राथमिकता के तहत बाढ़ आपदा से क्षतिग्रस्त हुए पथों की मरम्मत कराए जाने का आश्वासन दिया। मौके पर जदयू के जाले प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद आलम उर्फ नीलू, प्रो. अरुण कुमार झा, मिथिलेश प्रसाद, धीरज राय, बिमल सिंह, तारिक अनवर, मो. इरशाद, उपेंद्र राय, सूर्य नारायण शर्मा, मो. इम्तियाज, माझी पासवान मौजूद थे।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *