युवक की हत्या पर फूटा गुस्सा पुलिस के सामने फूंकीं 6 बाइक

    मुजफ्फरपुर: चतुर्भुजस्थान स्थित चमड़ा गोदाम निवासी बाइक मैकेनिक आसिफ अली उर्फ चिंटू की नृशंस हत्या से भड़के लोगों ने रविवार की सुबह जमकर बवाल किया। उग्र भीड़ ने सड़क पर तोड़फोड़ और राहगीरों से धक्का-मुक्की करने के साथ ही पुलिस की मौजूदगी में आरोपी गुड्डू के गैराज पर हमला कर 6 बाइकें फूंक दीं। वहीं आरोपी के भाई के सैलून में भी लोगों ने तोड़फोड़ की। दो घंटे तक चले बवाल को काबू करने के लिए कई थानों की पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने मृतक की प्रेमिका समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। मृतक की मां के बयान पर मो. गुड्‌डू, सलीम, तरन्नुम, गोलू, नसीर अहमद, आसमा खातून समेत एक दर्जन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।




    मृतक चिंटू का चतुर्भुज स्थान की ही एक लड़की से बहुत पहले से प्रेम संबंध था। बाद में उसकी शादी गुड्डू से हो गई। दो माह पहले गुड्डू ने युवती से तलाक ले लिया। शनिवार की शाम में चिंटू की प्रेमिका से बात हुई थी। बाद में गुड्डू ने कॉल कर चिंटू को आबेदा हाई स्कूल के निकट बात करने के लिए बुलाया और उसे 17 जगह चाकू से गोद दिया। शनिवार की देर रात इलाज के दौरान चिंटू की मौत हो गई। डीएम के आदेश पर रात में ही पोस्टमार्टम हुआ। रविवार सुबह हत्या की जानकारी होने पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित लोगों ने गुड्डू पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके गैराज पर हमला कर 6 बाइकों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद रहने के बावजूद पुलिस आक्रोशित लोगों को काबू में नहीं कर सकी। वाहनों को फूंकने के बाद भीड़ ने हत्यारोपी के भाई मो. सलीम की जेंट्स सैलून में तोड़फोड़ की। मिठनपुरा थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने 48 घंटे के अंदर हत्यारोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों का आक्रोश थमा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *