मुजफ्फरपुर | नगरथाने की न्यू कॉलोनी बालूघाट की मिथिलेश देवी से साइबर अपराधियों ने 61 हजार रुपए की ठगी कर ली। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि काल करने वाले व्यक्ति ने उनसे एटीएम बंद होने की बात कहकर पिन कोड पूछा। बताते ही खाते से 61 हजार निकाल लिए।