मुजफ्फरपुर:एसकेएमसीएचमें सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बाद भी रविवार को अपराधियों ने इंडोर वार्ड-12 से एक युवती का अपहरण कर लिया है। कुछ लोगों ने बताया है कि दो बाइक सवार चार लोग वार्ड चार के समीप आपस में बात कर रहे थे। युवती अपने मरीज के लिए पानी लेने के लिए निकल रही थी। इसी बीच बाइक सवार लोगों ने उसे बाइक पर जबरन बैठा कर ले गए। युवती के शोर मचाने पर किसी सुरक्षाकर्मी ने नहीं सुना। अपहत युवती मीनापुर थाने की रहने वाली है और अस्पताल में उसकी मां का इलाज चल रहा है। एसकेएमसीएच में सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पाइडर एजेंसी को दी गई है, लेकिन सेवानिवृत सुरक्षाकर्मी के बजाय सिविल व्यक्ति को अस्पताल की सुरक्षा में तैनात हैं, जो किसी भी अप्रिय घटना के दौरान उपस्थित नहीं रहते हैं।