मधुबनी | जिलेमें किसानों पर संकट के मौसम के कारण कही भी धान का बीज नहीं गिरा सका और वर्षा के कारण किसान बदहाल दिन प्रतिदिन हो रहा है। जिसके कारण खेती करना किसानों को महंगा पर रहा है, लेकिन भारत सरकार के द्वारा एक तरफ वर्ष 2014-2015 में बीमा नहीं करना और किसानों के उपर मंहगाई जीएसटी बिल लाकर परेशान कर रही है।
उन्होंने कहा कि रहिका प्रखण्ड में कृषि के लिए किसानों को उचित मूल्य पर बीज का भंडारण रहिका में एक भी नहीं है। जिसके कारण किसानों को बीज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभ का 24 जुलाई को जिला कलेक्ट्रेट पर जिला कमेटी के द्वारा महाधरना रहिका प्रखंड के सभी पंचायतों से किसानो द्वारा धरना दिया जायेगा।
उक्त बातें सचिव मुरारी मिश्र ने कही। वहीं प्रखण्ड संयुक्त रूप से कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में किसानों को अनाज का मूल्य नही मिलने एवं अनाज को भंडार कोल्ड स्टोर में सही व्यवस्था नहीं रहने के कारण करोड़ों का अनाज सड़ गया।
https://mithilanchalnews.in पर प्रकाशित कुछ समाचार विभिन्न समाचार स्रोतों की RSS फ़ीड से स्वचालित रूप से लिए जाते हैं। यह सामग्री संबंधित मूल स्रोत की है और इसकी सत्यता, अद्यतन स्थिति या मौलिकता के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।
यदि किसी स्रोत या प्रकाशक को कोई आपत्ति हो, तो कृपया हमसे संपर्क करें। हम शीघ्र उचित कार्रवाई करेंगे।
— Mithilanchal News टीम


