मुजफ्फरपुर :गायघाट में दुल्हन की पिटाई मामले में जेल में बंद उसके भाई श्रीनिवास सिंह उसके पड़ोसी गुड्डू पांडेय की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सब जज 16 की कोर्ट में पुलिस की ओर से डायरी नहीं भेजे जाने पर सुनवाई पूरी नहीं हो सकी।
कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की अगली तारीख तय की है। दुल्हन की मां सावित्री देवी ने शपथ पत्र के आधार पर कोर्ट में बयान दर्ज कराया है। जबकि, गुड्डू पांडेय ने कोर्ट में आवेदन देकर कहा कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान उसके पर्स में 1530 रुपये, आधार कार्ड वोटर आई कार्ड को जब्त कर लिया था। वहीं पड़ोसी गुड्डू पांडेय ने कहा कि वह शादी में खाना बनाने गया था। इसी दौरान पुलिस ने उसके पास से वोटर आई कार्ड आधार कार्ड को जब्त कर लिया। थाना से एफआईआर के साथ जब्ती सूची की मांग को लेकर कोर्ट में अर्जी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि बीती 25 मई को गायघाट पुलिस ने विवाह मंडप से दुल्हन को थाना लाकर उसके परिजनों के साथ मारपीट की थी। इस मामले में दुल्हन उसके परिजनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। पुलिस पिटाई से अधिक जख्मी होने के कारण दुल्हन उसकी बड़ी बहन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं उसके अन्य परिजन अब भी जेल में बंद हैं।