दरभंगा:डीएम के औचक निरीक्षण से अभिलेखागार के अंदर घुसे रहे कथित दलालों में मची खलबली। डीएम ने पुलिस को बुलवाकर दो दर्जन से अधिक लोगों को पकड़वाया। लहेरियासराय थाना की पुलिस 25 लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि जिला अभिलेखागार में अवैध रूप से लोगों के जमे होने की सूचना पर डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि कथित सरकारी कर्मी की मिली भगत से अवैध कागजात को निकलवाने की शिकायते आम थी। इसी बीच मंगलवार की दोपहर दो दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने प्रेस प्रतिनिधियों से इस मौके पर कहा कि अभिलेखागार में भू- माफियाओं दलालों के आने-जाने की शिकायत मिल रही थी और मंगलवार के औचक निरीक्षण में काफी संख्या में लोग धराए हैं। सभी का सत्यापन किया जा रहा है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं लहेरियासराय थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज राम किशोर शर्मा ने बताया कि पुलिस अरविन्द्र कुमार राय, ललित शर्मा,सुरेश कुमार कामती, रामचन्द्र लाल, सुरेन्द्र पासवान, मनोज कुमार झा, हैदर अली, मो.महताब, मो.अलाउद्दीन, वीरेन्द्र कुमार दत्ता, राम सेवक सहनी, राम नरेश सहनी, रंजीत कुमार, विजय कुमार यादव, राम बाबू प्रसाद, कैलाश प्रसाद राय, शिव शंकर साह, झड़ी लाल महतो, राघवेन्द्र चौधरी, मो.मतीम, राज विहारी चौधरी, फुलेन्द्र कुमार यादव, सुनील कुमार, लाल बहादुर सहनी एवं रघुनाथ झा से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन कर सही लोगों को मुक्त कर दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। अभिलेखागार से भी पत्र मिला है। कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से इस तरह की कार्रवाई किए जाने से आम लोगों में बेहतर होने की चर्चा है मगर दलाल माफियाओं में खलबली मची है।