muzaffarpur:बस की ठाेकर से बच्ची की मौत लोगों ने की ड्राइवर की पिटाई

    muzaffarpur:पारूचौक पर मंगलवार की सुबह बस की ठोकर से स्थानीय निवासी संतोष साह की 10 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी की मौत हो गई। आक्रोश में लोगों ने बस ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। जख्मी चालक जाफरपुर निवासी वीरेंद्र सिंह को गंभीर स्थिति में पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया है कि बच्ची को जाफरपुर से मुजफ्फरपुर चलनेवाली बस से ठोकर उस समय लगी जब वह पारू चौक पर सड़क किनारे खड़ी थी। उधर, आक्रोशित लोगों ने शव को पारू चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे। पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव उठाना चाही तो लोगों ने प्रदर्शन करते हुए मना कर दिया। आधा घंटा के लिए लोगों ने एसएच-14 स्थित हड़ताली मोड़ को भी जाम कर दिया। इस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ रत्नेश्वर कुमार ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये का चेक मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि से 3 हजार रुपये दिए। उसके बाद लोग माने और करीब 3 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *