muzaffarpur:वाहन चेकिंग के दौरान चतुर्भुज स्थान में पॉइंट 9 एमएम की लोडेड पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार

    मुजफ्फरपुर :संध्यागश्ती के दौरान टाउन इंस्पेक्टर ने चतुर्भुज स्थान के निकट पॉइंट 9 एमएम पिस्टल के साथ अहियापुर के अंशु को दबोच लिया। जबकि, जवानों को चकमा देकर काली बाइक छोड़ कर दो युवक फरार हो गए। अंशु से पूछताछ के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी को छापेमारी चलती रही।
    चतुर्भुज स्थान चौक पर शाम को नगर थाना अध्यक्ष केपी सिंह पुलिस बल के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। टाइगर मोबाइल के जवान भी वहां थे। पक्की सराय की ओर से काली बाइक पर तीन युवक पहुंचे। पुलिस टीम को देख तीनों ने भागने की कोशिश। तीनों को रोक लिया गया। फिर सभी बाइक छोड़ कर भागने लगे। लेकिन, एक युवक को पकड़ लिया गया। उसके पास पॉइंट 9 एमएम की लोडेड पिस्टल देख पुलिस भी हैरान रह गई। बाद में टाउन डीएसपी आशीष आनंद भी मौके पर पहुंचे। टाउन डीएसपी के नेतृत्व में अहियापुर इलाके में देर रात तक छापेमारी चलती रही। पुलिस के अनुसार तीनों युवक लूट-पाट की नीयत से सहबाजपुर से शहर पहुंचा था। अंशु से सोमवार की रात गोला दुर्गा स्थान के पास कपड़ा व्यवसायी के साथ हुई घटना के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि उसके फरार दोनों साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *