muzaffarpur:नगर विधायक ने 48 स्थानों पर बने 117 बूथों पर सीआरपीएफ तैनाती की दी सलाह

    नगर विधायक ने 48 स्थानों पर बने 117 बूथों पर सीआरपीएफ तैनाती की दी सलाह
    नगरनिगम चुनाव में बेहतर प्रत्याशियों के चयन निष्पक्ष मतदान की बात कहते हुए नगर विधायक सुरेश शर्मा ने 48 स्थानों पर बने 117 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की सलाह दी है। उन्होंने अपने मांग पत्र के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम को ऐसे बूथों की सूची सौंपी है।
    विधायक ने कहा है कि निगम चुनाव में कुछ खास प्रत्याशियों को लाभ पहुंचाने के लिए एक ही स्थान पर तीन से पांच तक बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के बिना निष्पक्ष भयमुक्त मतदान होना संभव नहीं है। विधायक ने आईआईटी, एशियन पब्लिक स्कूल, मध्य विद्यालय जूरन छपरा, मवि रेलवे कॉलोनी, पशुपालन विभाग कार्यालय, नीतीश्वर मवि, यांत्रिक कार्यालय सिकंदरपुर, सिकंदरपुर स्टेडियम, राधा देवी उवि, राजनारायण सिंह कॉलेज, मारवाड़ी उवि, राधाकृष्ण केडिया बालिका उवि, एमएसकेबी मवि, वाणिज्य मध्य विद्यालय, आदर्श विद्या मंदिर, द्वारिकानाथ उवि, मारवाड़ी मवि, राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज, कलमबाग रोड-एलआईसी, पॉलीटेक्निक कॉलेज श्यामनंदन रोड, सराय सैयद अली बालिका उवि, मवि सादातपुर उर्दू, मवि मिठनपुरा, लघु उद्योग सेवा संस्थान, महिला शिक्षण कला प्रशिक्षण विद्यालय रामबाग, नगरपालिका वर्कशॉप, थोक वस्त्र विक्रेता अतिथि भवन, एफसीआई कालीबाड़ी रोड, पानीकल कंपाउंड, संस्कृत कॉलेज रामबाग, मवि कन्हौली, प्राथमिक विद्यालय कन्हौली विष्णुदत्त स्थित बूथों पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति करने के लिए कहा है।

     

    निगम चुनाव को लेकर 18 जगहों पर सील होगी शहर की सीमा
    21मई को मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में होनेवाले मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 18 स्थानों पर शहर की सीमा सील की जाएगी। एसडीओ पूर्वी ने इसकी सूची जिला निर्वाची अधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह को भेजी है। एसडीओ पूर्वी ने चयनित स्थलों पर दंडाधिकारियों पुलिस बल की तैनाती की अनुशंसा की है। डीएम ने स्थल चयन कर रिपोर्ट मांगी थी। आदेश के अनुसार मतदान के दिन निगम क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी चिह्नित स्थलों पर बैरिकेडिंग भी होनी है।

    चिह्नित स्थल

    कच्ची पक्की चौक, रामदयालु नगर रेल गुमटी, मझौलिया गुमटी, गोबरसही रेल गुमटी, भगवानपुर आरओबी के निकट, बीबीगंज मोड़, बृजबिहारी गली मोड़ चांदनी चौक, बैरिया गोलंबर के निकट, बैरिया-पुलिस लाइन मोड़, ब्रह्मपुरा चौक, अखाड़ाघाट पुल के पास, लेप्रोसी मिशन चौक, बेला के इमली चौक, दिघरा रेलवे गोदाम मोड़, अघोरिया बाजार मोड़, मिठनपुरा चौक, सरैयागंज टावर बनारस बैंक चौक।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *