लखीसराय/मुजफ्फरपुर :लखीसराय के महिसोना बांध के समीप सड़क दुर्घटना में मुजफ्फरपुर के मुशहरी मोतीपुर के 5 लोगों की मौत हो गई। मुशहरी थाना के तरौरा गांव के लोग देवघर में बच्चों का मुंडन करा कर स्काॅर्पियो से मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। देर रात करीब दो बजे लखीसराय के महिसोना और शरमा गांव के बीच सड़क पर खड़े ट्रक में स्काॅर्पियो ने पीछे से ठोक दिया। उस वक्त टायर बनाने के लिए लोड ट्रक को जैक पर खड़ा किया गया था। ट्रक में पीछे से स्काॅर्पियो घुस गई और ट्रक स्काॅर्पियो पर ही गिर गया। स्काॅर्पियो के दबने से दो महिलाओं एक बच्चा समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में तरौरा गांव निवासी 30 वर्षीय अनोज कुमार, 60 वर्षीय जयकल देवी, सात वर्षीय निशा, मोतीपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी विनय दास एवं उसकी मां कौशल्या देवी शामिल हैं। जबकि घायल लोगों में किरण देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी, रीना, ललन, सागर, सुरेन्द्र दास, शिवम्, सुंदरम एवं स्कार्पियो चालक भोला महतो शामिल हैं। चालक भोला महतो सहित तीन महिला की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया है