muzaffarpur:28 कार्टून शराब बरामद, दो डिलिवरी बॉय गिरफ्तार, उत्पाद अधीक्षक ने कहा- जारी रहेगा अभियान

    मुजफ्फरपुर :बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मिश्रोलिया निवासी वीरेंद्र राय और श्याम राय की मंगवाई 28 कार्टन विदेशी शराब डिलिवरी बॉय प्रेम शंकर कुमार ने भुसौला में छिपा रखी थी। उत्पाद विभाग की टीम ने शराब जब्त करने के साथ ही प्रेम शंकर को गिरफ्तार कर लिया। शराब की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये आंकी गई है। उसने पूछताछ में बताया कि शराबबंदी के बाद से वीरेंद्र शराब की खेप मंगवा रहा था। यह जानकारी मंगलवार को उत्पाद अधीक्षक दीन बंधु ने संवाददाताओं को दी। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम ने सोमवार की देर रात बेनीबाद ओपी के साथ ही गायघाट के लचका में छापेमारी कर दो डिलिवरी बॉय को गिरफ्तार किया। छापेमारी उत्पाद निरीक्षक सौरव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की। मिश्रोलिया में 28 कार्टन विदेशी शराब और एक बाइक के साथ प्रेम शंकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। बाइक श्याम राय की है। शराब डिलिवरी बाइक से ही होती थी। टीम ने गायघाट के लचका में मो. जफीर को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। उसके पास तीन बोतल विदेशी शराब भी थी। जफीर भी शराब की डिलिवरी करता था। दोनों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
    चुनावको लेकर शराब के अड्डों पर होगी छापेमारी : उत्पादअधीक्षक ने यह भी कहा कि निगम चुनाव में शराब तस्करी पर रोक लगाने को विशेष अभियान चलता रहेगा। शराब बिक्री के अड्डों पर छापेमारी हो रही है। ऐसी भी सूचना मिल रही है कि निकाय चुनाव को लेकर शराब खपाने की तैयारी चल रही है। इस पर रोक के लिए विभाग तैयार है। नगर क्षेत्र में विभिन्न मार्गों पर वाहनों की जांच कराई जाएगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *