मुजफ्फरपुर :मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मेन रोड स्थित कच्ची-पक्की में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को इंडिया एटीएम को गैस कटर से काट कर लूटने की असफल कोशिश की गई। गैस कटर से काटने के बावजूद अपराधियों को कामयाबी नहीं मिल सकी। नकदी लूट से बच गई। सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कच्ची-पक्की में एटीएम को दूसरी बार निशाना बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि एटीएम में लगे कैमरे को अपराधियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। उसकी दिशा घुमा दी। शोर से बचने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया। मशीन को साइड से काटने की कोशिश थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आधी रात के बाद एटीएम तोड़ने का प्रयास किया होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी वक्त पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी उधर से गुजर रही होगी और अपराधी एटीएम काटने में विफल रहे होंगे। लोगों को वारदात करी जानकारी तब मिली, जब बगल का एक गैराज संचालक सुबह 5 बजे पहुंचा। एटीएम सर्विस से जुड़ी एजेंसी के इंजीनियर ने मौके पर पहुंच कर जांच की। सदर थाना अध्यक्ष मंजू सिंह ने कहा कि कैश चोरी नहीं हुई है। एटीएम नहीं कट सका।
इधर, एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहेे बदमाश की पिटाई
सदरथाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके में सोमवार की देर रात एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर रुपये निकालने का प्रयास कर रहे एक बदमाश को लोगों ने दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी। बदमाश एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच आवाज सुन कर आस-पास के लोग जुट गए थे। हालांकि, चोटिल होने के बावजूद वह लोगों को चकमा देकर भागने में सफल हो गया।
अपराधियों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई एटीएम।