मुजफ्फरपुर | गोलारोड स्थित दुर्गा मंदिर के निकट बीती रात पान मसाला दुकान का दरवाजा तोड़ कर चोरों ने 25 हजार नकदी समेत दो लाख के सामान की चोरी कर ली। दुकानदार पंकज कुमार गुप्ता ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। सूचना मिलने पर नगर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। अभी तक किसी गिरफ्पतरी नही हुए है,पुलिस ममलये की जाँच कर रही है
तालातोड़कर तीन लाख की संपत्ति उड़ायी
मुजफ्फरपुर| अहियापुरथाना के शेखपुर ढाब में गुरुवार देर रात चोरों ने विक्रम कुमार के घर का ताला तोड़कर 50 हजार नकदी समेत तीन लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। विक्रम कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।