muzaffarpur:एमआईटी में मिले 31 टीचर्स,फैकल्टीज की कमी हुई दूर

    मुजफ्फरपुर :टीचिंग फैकल्टीज की कमी झेल रही मुजफ्फरपुर इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को अस्थायी तौर पर राहत मिल गई है। संस्थान को 31 नए रिसोर्स पर्सन मिल गए हैं। सभी टीचर्स गेस्ट लेक्चरर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। कॉलेज में संचालित होने वाले ब्रांचों में टीचर्स का यह पैनल अपनी सेवाएं देगा। एमआईटी प्राचार्य डॉ. जगदानंद झा ने बताया कि सरकार की ओर से दिए गए आदेश के तहत अस्थायी तौर पर टीचर्स की नियुक्ति की गई है। ये टीचर्स गेस्ट लेक्चरर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। इससे काफी हद तक एमआईटी में पठन-पाठन की गतिविधियों में तेजी आएगी। उल्लेखनीय है कि स्थायी टीचिंग फैकल्टी की कमी रहने के कारण एमआईटी में कई कोर्स की पढ़ाई प्रभावित थी। वहीं, गेस्ट लेक्चरर के रूप में संस्थान में अपनी सेवाएं दे रहे टीचर्स का टर्म गत वर्ष ही समाप्त हो गया था। एमआईटी में गेस्ट लेक्चरर के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले टीचर्स सरकार की ओर से स्थायी नियुक्ति किए जाने तक अपनी सेवाएं देते रहेंगे। इन शिक्षकों को प्रति घंटे 1 हजार रुपये चार्ज दिया जाएगा।
    इनविभागों को मिले टीचर्स : फॉर्मेसी कोर्स के लिए 8, सिविल को 1, मैकेनिकल को 10, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को 10 गणित विभाग को 2 शिक्षक मिले हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *