चिकित्सक की गाड़ी से शव मिलनये से सनसनी

    दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग मोहल्ला में एक डॉक्टर की गाड़ी से अज्ञात वयक्ति ( 35) का शव मिला है । वहां पहुंचे विश्वविद्यालय थाना थानाध्यक्ष रमेश दूबे ने स्थान का जायजा लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकाल कॉलेज भेजा गया । सुबह सुबह कार की अगली सीट पर बेल्ट लगा शव देख भीड़ इकठा हुए । उसकी  मृत वयक्ति की  पहचान अभी तक नहीं हो पायी है । वाहन मालिक सह चिकित्सक डॉ. संजीव सिन्हा ने कहा कि कार (DL2F – 8888) घर के बाहर लगी थी। सुबह सुबह  जब गाडी का गेट  खोला तो अंदर एक वयक्ति बैठा दिखा। उसने उसे उठाने का प्रयाश  किया , लेकिन कोई आवाज नहीं आई।  फिर देखने पर वह मृत था। इसके बाद उसने पुलिस   को फ़ोन किया.  कार का गेट किस ने खोला , मृत को सीट बेल्ट लगाने का क्या मकसद क्या था? ये दोनों सवाल अभी सवालों के घेरे में हैं। एएसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि मामला संदिग्ध लगता है। जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के  बाद ही कुछ बोला जा सकता है.  पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *