मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह आंधी भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। कई स्थानों पर ओले भी गिरे। इससे गेहूं, आम व लीची, दलहन की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। आंधी भारी बारिश के दौरान कई झोपड़ियां व पेड़ भी गिरे। इससे घंटों यातायात बाधित रहा। बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। सड़कों पर कीचड़ व जलजमाव से परेशानी बढ़ गई। जबकि , बारिश के कारण गर्मी से लोगो को राहत जरूर मिली। मगर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखने लगी है । मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड की भोजपंडौल पंचायत के सलमपुर गांव में घर लगये ताड़ का पेड़ घर पर गिरण्ये से दबकर गणोश पासवान की मौत हो गई। उसे गंभीर हालत में दरभनगा डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। शिवहर शहर के सटे महुअरिया गांव में बिजली गिरण्ये की खबर आये ह । चंपारण व मिथिलांचल के कई इलाकों में आंधी -पानी से लोग परेशान हो गए. पुरये उत्तर बिहार मे कल साई रुक रुक कर बारिश हो रही है। जिस के कारन लोगो को परशानी का सामना करना पर रहा ह।