फुलपरास (मधुबनी): घोघरडीहा थाना क्षेत्र के भोलीरही गाँओ में एक महिला का शव मिलने से हरकंप फैल गया । मृतका आशा देवी (19) के पिता सियाराम यादव के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें मृतका के पति सकलदेव यादव सहित तीन और लोगों पर गर्दन दबाकर हत्या का आरोप लगाया गया है। उसके चेहरे पर कुछ चोट के जख्म भी मिले थे। झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के कैथिनिया निवासी सियाराम यादव ने अपनी पुत्री आशा का विवाह भोलीरही निवासी शीतल यादव के पुत्र सकलदेव यादव से तीन वर्ष पूर्व कराई थी। दोनों से एक डेढ़ वर्ष की पुत्री भी है। पंद्रह दिन पहलये पति पत्नी में घरेलू विवाद हो गया था जिस के बाद पंचायत बुलाकर दोनों के बीच सुलह कराइये गई थी। परन्तु बुधवार रात को चचेरी ननद की शादी की कुमरम की रस्म के बाद से आशा लापता हो गई थी। उसी रात दो बजे उसके घर से कुछ दूरी पर खुलए मैदान मे उसका शव मिला।
मृतका के पिता ने उसके पति पर दोस्तों के साथ मिल कर पत्नी की हत्या का आरोप लगया है. पुलिस मामलए की जाँच मे लग गए है. अभी तक किसी की गिरफतारी की कोई खबर नहीं है.