शहर के नए मोहल्लों में फैला पानी, बूढ़ी गंडक लाल निशान से 1.20 मीटर ऊपर

मुजफ्फरपुर:बूढ़ी गंडक नदी का पानी बुधवार को भी रुक-रुक कर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर हो गई है। बूढ़ी गंडक का जलस्तर 4 सेमी बढ़कर 53.72 सेमी पर पहुंच गया। यह खतरे के निशान 52.53 मीटर से 1.20 मीटर अधिक है। रजवाड़ा में बूढ़ी गंडक के टूटे तटबंध से शहर के नए इलाकों पीएनटी कॉलोनी, बावन बीघा दीघरा में लगातार पानी फैल रहा है। एसएन सहाय कॉलेज के पास धिरनपट्टी से बेला की ओर पानी बढ़ रहा है। बाढ़ का पानी रामबाग चौरी के रास्ते घुस रहा है। पानी मुजफ्फरपुर-पूसा पथ पर चार स्थानों पर चढ़ गया है। मुरौल के पिलखी में दायां तटबंध से रिसाव जारी था। कांटी के पकड़ी में स्लूइस गेट से रिसाव से दहशत है। बूढ़ी गंडक का पानी बागमती नदी की पुरानी धारा में प्रवाहित होने से मीनापुर बोचहां में दहशत है। बागमती गंडक का जलस्तर स्थिर है।




admin