जयनगर की सड़काें पर अतिक्रमण से लोगों को अावागमन में हो रही परेशानी

जयनगर:भारत-नेपालसीमा पर अवस्थित जयनगर शहर अतिक्रमण के चपेट में हैं। शहर के मेन रोड एनएच 104 एवं अन्य सड़कें अतिक्रमण के कारण संकीर्ण हो गयी है। अक्सर जाम के रहने के कारण वाहने रेंगती नजर आती है। स्टेशन रोड, महावीर चौक, पटना गद्धी चौक, शहीद चौक समेत अन्य सड़कें अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है। लोग सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर सड़क के दोनो ओर चाय, नाश्ता, पान एवं अन्य चीजों की दुकान खोल रखी है। जिसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम उस समय लोगों के लिए और मुसीबत बन जाती है, जब छोटी बड़ी वाहन भीड़ में फंस जाती है। लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए सांसें फूलने लगती है। जाम से मुक्ति पाने के लिए लोग बाई पास सड़कों से होकर गुजरने को मजबूर होते हैं, लेकिन बाईपास सड़कें भी जाम हो जाने के कारण लोग को घंटों जाम में फंसे रहते हैं। एंबुलेंस, स्कूल बस एवं प्रशासन की गाड़ियों भी अकसर जाम से रूबरू होते हैं। स्टेशन रोड, किराना गली समेत अन्य सड़कों के दोनों ओर छोटे-बड़े दुकानदारों के द्वारा 3 से 4 फीट सरकारी जमीन अतिक्रमण कर लेने से एवं सड़क पर ही छोटी-बड़ी गाड़ियां खड़ी करने से सड़क गली में तब्दील हो जाती है। दुकानदार सड़क पर ही दुकानों का सामान सजा देते हैं फलतः जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शहर में प्रशासन की ओर से पार्किंग की व्यवस्था नही किये जाने से लोग अपने वाहन सड़क किनारे एवं सड़क पर ही खड़ी कर सामान खरीदारी करने लगते हैं। कई बार जाम में फंसे लोगों को आपस में तू-तू मैं-मै करते देखा गया है। वाहन चालक भी यातायात के नियमों का उल्लंघन कर शहर के किसी भी सड़क या गली में घुसा देते हैं। पूर्व में भी नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर कई बार चर्चाएं की गई, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने में असफल रही। वर्तमान नगर पंचायत बोर्ड शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर कटीबद्ध है।

admin