स्कूल में बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, गंदा खाना देख बिफरे

हरलाखी:बीडीओमार्कंडेय राय ने मंगलवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय हरलाखी का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति पंजी, शिक्षक उपस्थिति, एमडीएम स्टॉक पंजी का गहन जांच किये। विद्यालय परिसर में व्याप्त गंदगी एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं देख बिफर गये।
एचएम प्रभारी एचएम शंकर साह को डाट पिलाते हुए उन्होंने साफ-सफाई पर विशे ध्यान देने की हिदायत दिये। कहा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं देने वाले एवं समय से विद्यालय नहीं आने वाले शिक्षक किसी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे। छात्र उपस्थिति पंजी के अनुरूप विद्यालय में छात्र की उपस्थिति कम देख वर्ग शिक्षक पर भड़क गये।
इसमें सुधार करने को कहा। विद्यालय में नामांकित छात्रों पर विशे ध्यान देने को कहा, उन्होंने कहा कि विद्यालय अवधि में किसी भी सूरत में विद्यालय से बच्चा भागे नही। इसकी सारी जिम्मेवारी विद्यालय के प्रधान शिक्षक एवं सहायक शिक्षक की है।
बीडीओ श्री राय ने कहा विद्यालय निरीक्षण का क्रम निरंतर जारी रहेगा। बीडीओ के औचक निरीक्षण से अन्य विद्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है।

admin