एसकेएमसीएच पीएसएस में गड़बड़ी तीन लाख लोग अंधेरे में डूबे, हंगामा

मुजफ्फरपुर:एसकेएमसीएचबिजली सब स्टेशन के पावर ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी की वजह से मंगलवार को तीन लाख लोगों को सुबह 11 बजे से आधी रात तक बिजली नहीं मिली। अंधेरे में डूबे एसकेएमसीएच इलाके के लोगों ने साढ़े सात बजे शाम में एसकेएमसीएच सब स्टेशन पहुंच कर जम कर हंगामा किया। आक्रोश देख सब स्टेशन की बाउंड्री तड़प कर कई अधिकारी भाग निकले। मारपीट पर उतारू भीड़ पुलिस के पहुंचने पर सब स्टेशन से निकली। सब स्टेशन में बवाल करने के बाद एसकेएमसीएच ग्रिड में भी घुस कर आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया। एस्सेल विद्युत वितरण के अधिकारियों ने आधी रात तक कुछ इलाके में बिजली पहुंचाने की संभावना जताई। विभागीय अधिकारी के मुताबिक एसकेएमसीएच पावर सबस्टेशन की बिजली सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सब स्टेशन में मीटर से संबंधित काम को लेकर पहले से बंद थी। मीटर का काम पूरा होने के बाद शाम 4 बजे जब बिजली चालू की गई तो 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर सब स्टेशन का ऑन ही नहीं हुआ।



आक्रोश देख भागे कंपनी के कई अधिकारी
तीनलाख से ज्यादा लोगों के अंधेरे में डूबे रहने की स्थिति में एस्सेल के प्रोजेक्ट हेड राजेश्वर राव, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस हेड विजय अग्रवाल समेत कई अन्य अधिकारी सब स्टेशन पहुंचे। शाम सात बजे के करीब आक्रोशित लोग सब स्टेशन में पहुंच कर हंगामा करने लगे। एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के कई अधिकारी आक्रोश देख भाग निकले। अहियापुर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस के पहुंचने पर स्थिति संभली। सब स्टेशन से निकले लोग ग्रिड में पहुंच कर हंगामा करने लगे। ग्रिड में भी पुलिस को पहुंचना पड़ा।

admin