रामबाग में सुन्नी वक्फ बोर्ड के 450 मकानों-किराएदारों की क्षति का होगा आकलन

मुजफ्फरपुर | बाढ़प्रभावित रामबाग चौरी मोहल्ला में खोदा बक्श वक्फ स्टेट के 450 मकान बाढ़ से घिरे हैं। इनमें रह रहे किराएदारों को हुई क्षति का सुन्नी वक्फ बोर्ड आकलन कराएगा। बुधवार को जिला सुन्नी वक्फ कमेटी के सचिव प्रो. शमीम अख्तर के नेतृत्व में बोर्ड की कमेटी रामबाग पहुंचेगी। बोर्ड बाढ़ में फंसे किराएदारों की किराया माफी और क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत पर विचार करेगा। प्रो. शमीम अख्तर ने कहा कि इस वक्फ स्टेट की करीब 12 एकड़ जमीन रामबाग इलाके में है। काफी संख्या में मकान बने हैं, जिसका बोर्ड की ओर से किराया निर्धारित है। भूमिहीन और गरीब परिवारों को बोर्ड की ओर से किराए पर मकान दिया गया है।



admin