मुजफ्फरपुर में पत्थरबाजी, लाठीचार्ज और पुलिस पर फायरिंग, बमबाजी के बाद हालात तनावपूर्ण

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर इलाके में दो पक्षों के बीच हुए तनाव के बाद हिंसक झड़प की खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक इस झड़प में दर्जनों राउंड फायरिंग और बमबाजी की भी सूचना है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने छत से फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जमकर लाठी भांजी और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि अहियापुर इलाके में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया और घरों से हथियार बाहर निकल गये.




हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि किस बात को लेकर विवाद हुआ था. स्थानीय लोगों के मुताबिक राजद के बुलाये बिहार बंद के दौरान कुछ कहा सुनी के बाद मामला उग्र हुआ और उसके बाद एक पक्ष ने जमकर गोलीबारी कर दी. स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है और घटनास्थल पर डीएसपी, एसपी के साथ एसडीओ भी कैंप कर रहे हैं

पुलिसकर्मियों के मौजूदगी मे खुलेआम अफरातफरी मचाने वालों के उपर अगर शख्त कार्यवाही नही की गई तो समझ लिजिये किसी के भी साथ क्या क्या हो सकता है।

source web

admin