पटना सरस फ़ेयर २६ दिसम्बर तक ! पढ़ें पूरी ख़बर !

(रेशमा ख़ातून): हर साल की तरह इस बार भी बिहार सरकार द्वारा पटना के गांधी मैदान में सरस फ़ेयर लगाया गया है !इस मेले में भारत के लगभग सभी राज्यों के गाँवों से लाए गए हस्त निर्मित वस्तुओं के स्टॉल लगे हैं !इन स्टॉलों पर सजी वस्तुएँ पूर्णतः हस्त निर्मित हैं , जिनमें जूट से बने उत्पादों के दो स्टॉल हैं , राजस्थानी एैथनिक कपड़ों और मुजरियों (एक प्रकार की जातियाँ ) के स्टॉल भी हैं जिन पर चहल-पहल दिखती है !होम डेकोरेशन से सम्बन्धित चीजों में हाथ से बने फूल , खिलौने , गुल्दस्ते , इत्यादि हैं तो वहीं मधुबनी और सिक्की क्राफ़्ट के भी स्टॉल लगे हैं ! सिक्की क्राफ़्ट सिक्की नामक ग्रास से बनती है , ये ग्रास केवल बिहार और यू.पी में पाई जाती है , इसी ग्रास से बनी वस्तुओं को सिक्की क्राफ़्ट कहते हैं !जम्मू-कशमीर से लाए गए शालों का भी एक स्टॉल लगाया गया है ,ठंड बढ़ने से इन शालों की मांग भी बढ़ी है !” सरस फ़ेयर “बिहार सरकार द्वारा एैनुअल बेसिस पर लगाया जाता है ! ये मेला इस साल १२ से २६ दिसम्बर तक के लिए लगाया गया है , जिसमें एैंट्री फ्री है !मेले में आने वाले विज़िटर्स की मानें तो एक यूनीक एहसास के लिए यहाँ एक बार ज़रूर आना चाहिए !