जरूरत पड़ने पर किराये पर प्लेन लेगी राज्य सरकार

पटना : राज्य सरकार के माननीय और उच्च अधिकारी अब जरूरत पड़ने पर चार्टर्ड प्लेन से भी यात्रा कर सकेंगे. यह प्लेन किसी निजी एजेंसी से किराये पर लिया जायेगा.




इससे संबंधित हाई पावर कमेटी की एक विशेष बैठक शुक्रवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के सभाकक्ष में हुई, जिसमें यह तय किया गया कि राज्य सरकार जरूरत पड़ने पर आठ या 10 सीटर प्लेन किराया पर ले सकती है. इसके लिए नयी दिल्ली की एक निजी एजेंसी से करार होने जा रहा है. फिलहाल कुछ नियम-शर्तों पर बात अंतिम दौर में चल रही है.

राज्य सरकार जिस प्लेन को किराये पर लेना तय करेगी वह दो इंजन वाला होगा. सुरक्षा कारणों से एक इंजन वाले प्लेन का उपयोग मुख्यमंत्री या राज्यपाल के लिए कभी नहीं किया जायेगा. जिस कंपनी से करार होगा, उसे जरूरत पड़ने पर सरकार कभी भी बुला सकती है.

admin