एसकेएमसीएच मे बढ़ी एमबीबीएस की सीट : इस सत्र से एसकेएमसीएच में सौ सीटों पर एमबीबीएस में नामांकन

मुजफ्फरपुर:एसकेएमसीएच में एमबीबीएस की 100 सीटों की मान्यता मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने बरकरार रखते हुए कॉलेज प्राचार्य को 2017-18 में नामांकन की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश एमसीआई सचिव ने दिए हैं। इसके बाद प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने नामांकन कमेटी की बैठक बुलाई है। पूर्व में कॉलेज में मानक पूरे नहीं होने पर एमसीआई ने कॉलेज में एमबीबीएस की बढ़ी 50 सीटों पर नामांकन पर रोक की सिफारिश की थी।
लगातार हो रहा था निरीक्षण
एसकेएमसीमें वर्ष 2013 से 100 सीटों पर छात्रों के नामांकन की मंजूरी देने के बाद एमसीआई लगातार नजर रख रही थी। हर वर्ष एमसीआई के सदस्य मरीजों के लिए उपलब्ध बेड, सीटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और शिक्षकों की संख्या, हॉस्टल की स्थिति का जायजा ले रही थी। खामियां उजागर होने के बाद 11 अप्रैल को एमसीआई ने आपत्ति जताई थी। हालांकि अब खामियाें को दूर कर कॉलेज प्राचार्य ने फिर से 100 सीटों पर नामांकन के लिए मंजूरी मांगी थी।

admin