मधुबनी सदर अस्पताल में पानी लगने से मरीजों की बढ़ी परेशानी

मधुबन:लगातार हो रही बारिश ने आम शहरियों के अलावे बीमार मरीजों की भी परेशानियों को बढ़ा दिया है। मधुबनी जिले का एक मात्र माॅडल सदर अस्पताल भी पानी लगने से टापू बन गया है। वहीं अस्पताल कर्मियों मरीजों के परिजनों को भी पानी में होकर आना-जाना पड़ रहा है। डॉक्टर, नर्स, कम्पांउडर आदि एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जाने-आने में भारी परेशानी अनुभव करते हैं।

 




सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग के प्रभारी डाॅ. जे मंडल ने बताया कि लगातार बारिश से अस्पताल परिसर ही नहीं बल्कि शहर के अन्य क्षेत्रों में भी पानी फैल गया है जिससे अभी महिलाओं, पुरूषों, बच्चों सभी में फुटडिजिट बीमारी तेजी से फैल रहा है। जिससे लोग अक्रांत हो रहे हैं। हर रोज पानी के बीमारी पेट दर्द, फुट डिजिट, संबंधी रोगों को लेकर मधुबनी सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि शहर अस्पताल परिसर से पानी निकासी के लिए सर्वप्रथम शहर अस्पताल परिसर के नालियों की सफाई करानी होगी और अस्पताल परिसर के मार्गो को ऊंचा करना होगा तभी जाकर अस्पताल परिसर में जल जमाव से निजात मिलेगा। डाॅ. ललन प्रसाद ने बताया कि अभी बरसात के कारण फंगल इनफेक्शन, गैस्टों राईटिस, सर्पदंश, डायरिया, वॉमिटिंग, मलेरिया जैसे बीमारी ज्यादा फैल रही है। सिविल सर्जन डॉ. अमरनाथ झा ने कहा कि जल निकासी हेतू नप प्रशासन को लिखा गया है। अपने स्तर से भी जल निकासी का प्रयास हो रहा है। बीमारियों पर नियंत्रण के लिए ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव कराया जा रहा है।

admin