बिजली संकट से लोगों में आक्रोश, सबस्टेशन में प्रदर्शन

एसकेएमसीएचसबस्टेशन में रविवार को भीखनपुर पंचायत के दो सौ के करीब उपभोक्ताओं ने सबस्टेशन में जमकर हंगामा किया। बिजली अधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाया। बाहर टायर जला कर प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि जिस पंचायत में ग्रिड और सबस्टेशन है, वहीं के लोग अंधेरे में रहते हैं। बिजल वितरण कंपनी एस्सेल के खिलाफ भीखनपुर पंचायत के उपभोक्ता और हक-ए-हिंदुस्तान कमिटी ने संकट समाधान तक आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदेश संयोजक तमन्ना हाशमी ने कहा कि पड़ोस में सबस्टेशन और ग्रिड होने के बावजूद लोगों को मीनापुर फीडर से बिजली आपूर्ति की जाती है। इसलिए दस हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नियमित बिजली मिलना मुश्किल है। इसलिए मीनापुर फीडर से सप्लाई हटा कर सबस्टेशन से जोड़ने की मांग की गई। लोगों की शिकायत बिजली बिल नहीं मिलने या गलत बिल को लेकर भी है। विरोध-प्रदर्शन में संजय कुमार, बालेश्वर पासवान, मो मोनीफ, इमरान आलम, मुन्ना कुमार, अमितेश कौशिक, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, अमरनाथ प्रसाद यादव, राकेश कुमार, रौशन कुमार, शिवनाथ साह, सुरेंद्र पासवान, मो शोएब, मो हारुज, रामप्रवेश, चंदन साह, मो. जहांगीर समेत कई लोग शामिल थे।

admin