muzaffarpur:muzaffarpur:हाई टेंशन तार टूटने से मची अफरा-तफरी जोड़ने पहुंचे एस्सेल कर्मियों को लोगों ने घेरा

मुजफ्फरपुर:शहर के आवास नगर मोहल्ले में हाई टेंशन तार के अचानकर टूटकर सड़क पर गिरने से गुरुवार को अफरा-तफरी मच गई। इस पर लोग आक्रोशित हो गए। तार जोड़ने पहुंचे एस्सेलकर्मियों को भी विरोध का सामना करना पड़ा। बार-बार तार टूटने से नाराज लोग एस्सेल पर जर्जर तार लगाने का आरोप लगाते हुए उन्हें बदलने की मांग कर रहे थे। किसी तरह से एस्सेलकर्मियों ने लोगों को समझाकर तार जोड़ा।
स्थानीय लोगों के अनुसार मोहल्ले के बिजली तार काफी पुराना जर्जर होने की वजह से कई बार टूट चुके हैं और बाल-बाल हादसे टले हैं। पिछले सप्ताह भी तार टूटने से बाइक सवार की जान बची थी। उस समय शॉर्ट सर्किट से तार टूटने के साथ तेज आवाज हुई थी। कई लोगों के टीवी, इनवर्टर, फ्रीज, कूलर पंखे जल गए। भारी नुकसान का सामना मोहल्ले के लोगों को करना पड़ा। मोहल्ले के राजेश सिंह ने कहा कि बार-बार तार टूटने इसकी शिकायत के बाद भी एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी बदलने की दिशा में कार्रवाई नहीं कर रही है। शहर में कई जगहों पर तार बदल कर एबी केबल लगाए गए हैं। आवास नगर में लगता है कंपनी के अधिकारी किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार को उद्योगपति सर्वेश शाही के आवास के निकट तार टूटने पर पूरे मोहल्ले के लोग जुट गए। उधर, एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने कहा कि आवास नगर में टेक्निकल टीम भेज कर स्थिति का आकलन किया जाएगा। उसके बाद तार बदलने की दिशा में कार्रवाई होगी।

admin