muzaffarpur:विवाहिता का आरोप- किडनी डोनेट करने को दबाव बना रहे ससुराली, अब मोबाइल पर धमकी देकर किया जा रहा टॉर्चर

मुजफ्फरपुर :कुढ़नी थाना क्षेत्र के गौसपुर की जेबा प्रवीण ने ससुराल वालों पर किडनी डोनेट करने लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उसने महिला थाने में लिखित शिकायत में कहा है कि उसकी शादी चंदवारा के मासूम रजा के साथ 29 मई 2016 को हुई। ससुराल में कुछ दिन बाद प्रताड़ना का दौड़ शुरू हो गया। बाद में बताया गया कि उसके पति का एक किडनी खराब है। इसलिए एक किडनी देने या मायके से पांच लाख रुपए लाने का दबाव बनाया। जेबा का कहना है कि उसने जब मायके से पैसे लाने में असमर्थता जताई, किडनी देने को दबाव और बढ़ गया। पिछले साल 20 को उसके साथ मारपीट की गई और घर से निकाल दिया। तब से वह मायके में ही रह रही है। उसके अनुसार मायके के लोगों ने ससुराल वालों से बातचीत की, लेकिन वे लोग पांच लाख लेने पर अड़े हुए हैं।

admin