पोर्टल से होगी मुजफ्फरपुर की जल संसाधन की योजनाओं की निगरानी

मुजफ्फरपुर:जल संसाधन विभाग ने चल रही योजनाओं की विभाग के स्तर से मॉनिटरिंग की विशेष पहल की है। इसके तहत सूबे में विभाग की चल रही योजनाओं की कागजी मॉनिटरिंग के साथ ही उसकी वर्तमान स्थिति के साथ फोटोग्राफ भी विभागीय वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध होगी। जल संसाधन विभाग ने इसके लिए एनआईसी के वेवसाइट पोर्टल को लांच किया है। इसके माध्यम से जल संसाधन विभाग की योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए सभी मुख्य अधीक्षण अभियंता अपने निचले काम करने वाले अभियंताओं को प्रशिक्षण देंगे। जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव ई. योगेश्वरी सिंह ने इसकी सूचना विभाग के सभी मुख्य अभियंताओं को दी है। उन्होंने वेब आधारित योजनाओं की सघन मॉनिटरिंग के लिए पोर्टल मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किए जाने की सूचना दी है। इसके बाद अब विभागीय योजनाओं की सघन मॉनिटरिंग एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी इसी वेबसाइट के माध्यम से विभाग को देनी होगी। चल रही सभी योजनाओं के निरीक्षण के दौरान उसकी वर्तमान स्थिति के साथ ही उसकी तस्वीरों को विभाग के वेबसाइट पर डालनी होगी। इसकी जानकारी देने के लिए सभी मुख्य अभियंता अधीक्षण अभियंताओं का चयन किया गया है। इन सभी मुख्य अधीक्षण अभियंता को प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें निचले अभियंताओं को प्रशिक्षण देने को कहा गया है, ताकि सभी मोबाइल एप के माध्यम से योजनाओं की स्थिति और फोटोग्राफ को वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करा सकें।

admin