मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में इंटर में दाखिले के लिए टेस्ट, सीट से दोगुने परीक्षार्थी पहुंचे

मुजफ्फरपुर:लंगट सिंह कॉलेज में इंटर में दाखिले के लिए मंगलवार को प्रवेश परीक्षा हुई। इस दौरान दो हजार छात्र-छात्राएं टेस्ट में शामिल हुए। कड़ी सुरक्षा के बीच कला संकाय भवन में परीक्षा दो पालियों में ली गई। परीक्षा के आधार पर दाखिला लिया जाएगा। कॉलेज में साइंस एवं आर्ट्स में 512-512 सीटें हैं। लेकिन, इससे दोगुने छात्रों ने परीक्षा दी। साफ है कि टेस्ट देने वाले आधे छात्रों को निराशा हाथ लगेगी। यह परीक्षा पिछले महीने ही होने वाली थी। इस सप्ताह से क्लास शुरू होना था। मगर, मंगलवार को टेस्ट ही लिया गया। छात्रों ने बताया कि इससे शुरुआत में ही सत्र लेट हो रहा है।
मास कम्युनिकेशन के लिए 5 को होगा टेस्ट : बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन में दाखिले के लिए 5 अगस्त को टेस्ट लिया जाएगा। कोर्स के वरिष्ठ शिक्षक सतीश कुमार ने बताया कि कॉलेज में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीसीए, बीबीए, बीएमसी के प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए छात्रों से आवेदन लिए गए हैं। 5 को कला भवन में सुबह 10 बजे से परीक्षा होगी।
एलएस काॅलेज के आर्ट ब्लाॅक से इं्टर प्रवेश परीक्षा देकर निकलते स्टूडेंट्स।

admin