madhubani:कार्य में अनियमितिता को लेकर पंचायत सचिव पर एफआईआर दर्ज

मधेपुर/मधुबनी|प्रखंड कीकरहारा पंचायत में 14वां वित्तीय आयोग की राशि से चापाकल लगाने में की गई अनियमितता को लेकर अभिकर्ता सह पंचायत सचिव पर भेजा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी छोटन पासवान ने इस मामले को लेकर करहारा पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव कामेश्वर सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें कहा गया है कि इनके द्वारा इस मद से 39 चापाकल लगाये गये। जिसमें अधिकांश चापाकलों में मानक से कम पाइप ही लगाया गया है। जबकि कई पुराने चापाकलों के पाइप में नया हेड लगाकर राशि का उठाव कर लिया गया है। बताते चलें कि आरोपी पंचायत सचिव का तबादला खुटौना प्रखंड हो चुका है। कार्य में अनियमितता की शिकायत ग्रामीण हर्षपति झा ने बीडीओ सहित अन्य वरीय अधिकारियों से की थी।

admin