हरलाखी पुलिस ने 76 बोतल शराब के साथ तीन धराए

हरलाखी:शराबबंदी के बावजूद भी सीमावर्ती इलाकों में शराब की तस्करी रुकने की नाम नहीं ले रही हैं। प्रतिदिन शराब बरामदगी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। शराबबंदी के कुछ दिनों बाद तक तो पियक्कड़ की भी संख्या नहीं के बराबर थी। पिछले कुछ माह से फिर बंदी से पहली वाली स्थिति हो गया है। सबसे ज्यादा शराब बरामदगी हरलाखी क्षेत्र में ही होती है। इसका मतलब यह नहीं की शराब इसी क्षेत्रों से निकलती है।




जानकरों की माने तो कई थानों के पुलिस के संरक्षण में शराब की तस्करी दिन दिन जारी है। बाढ़ के समय तो कुछ कम जरूर हुआ था। अब फिर तस्करी जोड़ पकड़ लिया है। हरलाखी थाना पुलिस ने शनिवार की शाम हरसुवार गांव के दुर्गा मंदिर के निकट 76 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो बाइक भी जब्त किया है। जब्त शराब में 34 बोतल विदेशी भी है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बाइक से शराब लेकर हरसुवार गांव के रास्ते तस्कर ले जा रहा था। गांव में ही बाइक पंचर हो जाने से तीन लोग को शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिल पाई है। इस बावत एसआई राम कुमार सिंह के लिखित प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार तीनों तस्कर अरेर के भूवन यादव, संजीव यादव एवं मनोज यादव बताये गए है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। हरलाखी थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रहे है। जिससे प्रतिदिन तस्कर पकड़े जा रहे है। इसके बाद भी तस्कर नेपाल से शराब की तस्करी करने से बाज नही रहे है।

admin