शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान

मधुबनी:अखिल भारतीय तुरहा कल्याण मंच द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन दुर्गा मंदिर गिलेशन बाजार मधुबनी में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने किया जबकि बतौर मुख्य अतिथि नप जिलाध्यक्ष सुनैना देवी शामिल हुई। शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि रक्तदान मानवसेवा का उत्कृष्ट कार्य है।




हर स्वस्थ्य व्यक्ति को 3 महीने पर रक्तदान करना चाहिए। वहीं मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने कहा कि मधुबनी में एनीमिया के मरीज ज्यादे पाये जाते है इसलिए अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान करना चाहिए। और जो लोग इससे अनभिज्ञ हैं उनमें जागरूकता लाने की आवश्यकता है। मौके पर पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ, थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, सुनाली देवी, जयशंकर साह, राजेंद्र प्रसाद, बिनोद कुमार, विश्वनाथ साह सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं रक्तदान करने वालों में राजेश साह, राकेश, पंकज सहित अन्य शामिल हैं। दूसरी ओर सूडी युवा शक्ति के द्वारा भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां लगभग 50 लोगो ने रक्तदान किया।

admin