muzaffarpur:दूसरे दिन भी लोगों ने एसकेएमसीएच सब स्टेशन में किया हंगामा, फीडर बंद कराया

मुजफ्फरपुर :एसकेएमसीएचसबस्टेशन में बिजली समस्या झेल रहे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने दूसरे दिन भी जमकर बवाल किया। जीरोमाइल फीडर की आपूर्ति बाधित रहने के कारण अन्य फीडर को भी बंद कर दिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए लाइनमैन और ऑपरेटर फरार हो गए। सबस्टेशन पहुंचे टेस्टिंग कर्मी भी लोगों के आक्रोश को देखते वाहन लेकर भाग खड़े हुए। गणेश कुमार बताया कि सबस्टेशन में कोई अधिकारी नहीं रहते। मनमाने तरीके से जूनियर इंजीनियर बिजली आपूर्ति करते हैं। जिस गांव में सबस्टेशन और ग्रिड है, उसी गांव में बिजली आपूर्ति सबसे अधिक ठप रहती है। बगल के उमानगर, झपहां को हमेशा बिजली मिलती है। जूनियर इंजीनियर ने मोबाइल पर बातचीत के दौरान कहा है कि आप जितना कोशिश कर ले, आपकी समस्या दूर नहीं होगी। तमन्ना हाशमी, जयनाथ राम ने कहा कि एरिया मैनेजर और जूनियर इंजीनियर लाइनमैन की मिलीभगत से आटा चक्की और बर्फ फैक्ट्री को स्पेशल लाइन देते हैं। इसके एवज में मोटी रकम लेते हैं। जीरोमाइल फीडर के रसूलपुर गांव के डीटीआर संख्या 5 और 6 को उमानगर फीडर से जोड़ने की मांग की।
एसकेएमसीएच सबस्टेशन से जीरोमाइल, झपहां, उमानगर, मीनापुर, मैठी समेत छह फीडर को विद्युत आपूर्ति होती है। मैठी और मीनापुर फीडर में तकनीकी गड़बड़ी को लेकर हमेशा जीरोमाइल फीडर ठप हो जाता है। इससे दुकानदारों और घरेलू उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है। सबस्टेशन से महज 100 मीटर दूर के लोगों को भी बिजली नहीं मिल पाती है। कई बार इसको लेकर स्थानीय लोग सबस्टेशन में हंगामा कर चुके हैं।

admin