muzaffarpur:भीषणगर्मी में सोमवार को शहर के पूर्वी इलाके में पूरे दिन लोग बिजली-पानी के लिए तरसते रहे

मुजफ्फरपुर :भीषणगर्मी में सोमवार को शहर के पूर्वी इलाके में पूरे दिन लोग बिजली-पानी के लिए तरसते रहे। 33 केवी लाइन में फॉल्ट की वजह से चंदवारा मिस्कॉट पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली की आवाजाही बनी रही। शाम तक स्थिति में सुधार नहीं होने से एस्सेल के खिलाफ लोगों में आक्रोश का माहौल बन गया। सोमवार की सुबह बारिश में 22 केवी चंदवारा लाइन ब्रेक डाउन में फंस गया। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दो-तीन घंटे के अंतराल पर चंद मिनट के लिए बिजली मिली। ओवर लोड की वजह से बार-बार चंदवारा मिस्कॉट पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली की आवाजाही लगी रही। वहीं, जेल रोड फीडर से जुड़े क्षेत्र में बीती रात से ही बिजली आपूर्ति बंद है। ज्यादा परेशानी क्लब रोड, मिठनपुरा, चंदवारा, जेल रोड, पुरानी बाजार, बीएमपी 6 इलाके में लोगों को झेलनी पड़ी। मिस्कॉट सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में रोटेशन पर बिजली देने से लोगों में आक्रोश का माहौल बना रहा। बार-बार सब स्टेशन के मोबाइल पर लोगों की घंटी बजती रही। शहर के बाकी इलाके में भी लोकल फॉल्ट रोटेशन पर बिजली मिलने की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। शाम के समय भी शहर के कई इलाके में बिजली गुल रही।

admin