दरकने लगा माड़ीपुर ओवरब्रिज ऊपरी लेयर में निकल रही छड़

माड़ीपुररेल ओवरब्रिज का ऊपरी लेयर (वेयरिंग पोट) दरकने लगा है। बीच ओवरब्रिज में दो फीट में वेयरिंग पोट टूट जाने से आधा दर्जन छड़ दिखने लगी है। इस कारण एक तो दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है, दूसरी तरफ ब्रिज की मजबूती पर भी सवाल उठने लगे हैं। गौरतलब है कि साढ़े तीन साल पहले रेल हादसे में ओवरब्रिज धराशाई हो गया था। तब रेलवे ने ओवरब्रिज पथ निर्माण विभाग ने एप्रोच पथ बनवाया। इस दौरान छह माह से ज्यादा समय तक आवागमन बाधित रहा। लेकिन, 3 साल में ही ऊपरी लेयर दरकने लगा। जानकारों का कहना है कि वेयरिंग पोट क्षतिग्रस्त होने का सीधा असर मेन स्पैन पर पड़ेगा। समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो ब्रिज पर खतरा हो सकता है।

admin