darbhanga:छात्रों के हित के लिए विवि प्रशासन है सजग : कुलसचिव

दरभंगा:ललितनारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव मुस्तफा कमाल अंसारी ने छात्रों से संयम रखने का अनुरोध किया है। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा कि छात्रों को हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। कुलपति प्रो. एसके सिंह के नेतृत्व में विवि प्रशासन छात्रों के हित के लिए सजग है और हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि छात्रों के साथ अन्याय नहीं हो। फिलहाल स्नातक प्रथम खंड के रिजल्ट को लेकर प्रभावित छात्र चिंतित हैं। प्रथम खंड में लगभग छह हजार रिजल्ट गड़बड़ हैं जिसे ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है। कॉलेजों से प्राप्त हो रही जानकारी के आधार पर उनका निपटारा किया जा रहा है। 22 मई तक लगभग 1900 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें अधिकांश का निपटारा किया जा चुका है। इसके अलावा रिजल्ट से संबंधित जो भी त्रुटियां या समस्याएं हैं उनके समाधान के लिए शुक्रवार को परीक्षा परिषद में व्यापक विचार किया जाएगा। कुलसचिव का कहना है कि छात्रों की समस्याओं के समाधान के प्रति विवि प्रशासन संवेदनशील है लेकिन बार-बार गतिरोध उत्पन्न होने से प्रक्रिया प्रभावित होती है। उन्होंने छात्र संगठनों से भी संयम रखने और विवि प्रशासन को सकारात्मक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि छात्र हित में जो भी संभव होगा उसमें विवि प्रशासन पीछे नहीं रहेगा।

admin