darbhanga:मोबाइल नंबर से दो युवकों के हत्यारों की होगी गिरफ्तारी

कुशेश्वरस्थानथाना के तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र के सुघराइन चौर से शुक्रवार की देर शाम दो युवकों की डिब्बा में बंद लाश मिलने से सुघराइन सहित आसपास के गांवों में सनसनी फैली है। साथ ही कई जानकारी सामने रही हैं। मोबाइल फोन नंबर में ही हत्या का राज छुपा है। इसकी तहकीकात में पुलिस जुटी है। पुलिस ने पानीपत के एक नंबर पर फोन पर पाया कि वह खगड़िया का रहने वाला है और उसका लिंक घटनास्थल से आठ किमी की दूरी बता रहा था जहां पुलिस छापेमारी के लिए एसडीपीओ सुरेश कुमार के नेतृत्व में निकली है। पुलिस व्हाटसएप के माध्यम से नोएडा के संबंधित पुलिस को भी युवकों की तस्वीर जानकारी उपलब्ध कराते हुए मदद मांगी है। वहीं, एसएसपी सत्य वीर सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ पूरे मामले का नेतृत्व स्वयं कर रहे हैं। पुलिस घटना को लेकर कई जगहों पर संपर्क साध रही है। पुलिस को घटनास्थल से कई मोबाइल नंबर मिले थे। इसी को आधार बनाकर स्थानीय जिलास्तरीय पुलिस कार्रवाई में जुटी है। लाश मिलने की जानकारी मिलते ही निकट के गांव के लोग अपने सगे-संबंधियों को इसकी सूचना देते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की हिदायत फोन के माध्यम से दी। इससे सीमावर्ती मार्ग में खौफ का माहौल बना हुआ है। घटना की साक्ष्य को छुपाने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र के दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा खगड़िया से सटे इस क्षेत्र शव को रखने की बात चर्चा में रही है। पूर्व से भी यह क्षेत्र खौफजदा रहा है। इससे पूर्व भी सुघराइन पंचायत के भरैंन मुसहरी टोल स्थित ईंट-भट्टा पर युवक को गोली मारकर घटना को अंजाम दिया गया था। घटना स्थल से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर थरघटिया चौर स्थित है जो पूर्व से अशांत इलाकों में है।

admin